bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा से राजनीति की ओर एक और चेहरा सामने आया है। मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से दोनों के वैवाहिक रिश्ते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव, पत्नी ने संभाली कमान
जब पवन सिंह ने भाजपा जॉइन की थी, तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे काराकाट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर यह स्पष्ट किया था कि वे इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे।
अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कमान संभाल ली है और उनके इस फैसले ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल मचा दी है।

नामांकन में खुद को बताया “परित्यक्त नारी”
नामांकन पत्र के साथ दाखिल चुनावी हलफनामे में ज्योति सिंह ने अपने पति के नाम का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को “परित्यक्त नारी” बताया है — यानी ऐसी स्त्री जिसे पति ने छोड़ दिया हो।
हालांकि, पति के स्थान पर उन्होंने सिर्फ इतना लिखा — “ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार”।
संपत्ति का खुलासा: कार, सोना और नकद राशि
ज्योति सिंह ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 18.8 लाख रुपये बताई है। उनके पास
- 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार (कीमत लगभग ₹14 लाख),
- करीब 30 ग्राम सोना (मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी) जिसकी कीमत ₹4 लाख के आसपास है,
- और ₹80,000 नकद राशि मौजूद है।
उन्होंने यह भी बताया कि बीते पाँच वर्षों में उनकी संपत्ति में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है।
“जनता ही मेरी पार्टी है” – बोलीं ज्योति सिंह
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा,
“अब जनता ही मेरी पार्टी है। मैं किसी दल से नहीं जुड़ रही, जनता के भरोसे मैदान में उतरी हूँ।”
उनका यह बयान साफ संकेत देता है कि वे किसी राजनीतिक संगठन के सहारे नहीं बल्कि जनता की ताकत से चुनाव लड़ेंगी।
पवन-ज्योति विवाद बना पब्लिक इश्यू
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का विवाद अब निजी दायरे से निकलकर सार्वजनिक हो चुका है। दोनों अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया जारी है।
हाल ही में एक वीडियो में ज्योति सिंह को पवन सिंह के घर के बाहर पुलिस से बहस करते देखा गया था। बाद में ज्योति ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“लोग मुझे सुपरस्टार कहते हैं, लेकिन मैं भी इंसान हूँ।”
प्रशांत किशोर से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी चर्चा
कुछ महीने पहले ज्योति सिंह ने जन सुराज आंदोलन के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की थी। उस वक्त राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें तेज थीं कि वे पीके की टीम में शामिल हो सकती हैं।
हालांकि, ज्योति सिंह ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह मुलाकात केवल “न्याय की मांग” को लेकर थी, किसी राजनीतिक गठजोड़ के लिए नहीं।
अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नई पारी की शुरुआत
अब ज्योति सिंह ने खुद को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जनता के सामने पेश किया है।
बिहार की राजनीति में यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है, जहाँ भोजपुरी सिनेमा की स्टार पावर और जनता का भरोसा आमने-सामने दिखेगा।
काराकाट सीट पर उनकी एंट्री से यह चुनावी रण और भी रोमांचक बन गया है।