Amit Mishra Retirement: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरकार अपने लंबे और यादगार क्रिकेट करियर से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मिश्रा ने कहा कि यह फैसला उन्होंने लगातार चोटिल रहने और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर देने की सोच के चलते लिया है।
करियर का शानदार सफर
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 156 विकेट चटकाए। मिश्रा अपनी लेग स्पिन और विविधताओं के लिए जाने जाते थे और टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाने में योगदान दिया।

भावुक बयान में जताया आभार
संन्यास की घोषणा करते हुए मिश्रा ने कहा –
“क्रिकेट में मेरे 25 साल अविस्मरणीय रहे। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, सपोर्ट स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का आभारी हूं। साथ ही उन प्रशंसकों का धन्यवाद करता हूं, जिनके प्यार और समर्थन ने मेरी यात्रा को खास बना दिया।”
घरेलू क्रिकेट और IPL में भी चमके
अमित मिश्रा ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स सहित कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया। वह हमेशा युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा माने जाते हैं और अपने अनुभव से उन्होंने नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन भी दिया।
भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत
मिश्रा के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट ने एक ऐसे स्पिनर को खो दिया, जिसकी गेंदबाजी में कलाई की कला और अनुभव दोनों झलकते थे। उनका सफर हमेशा क्रिकेट प्रेमियों की यादों में जिंदा रहेगा।