Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कटिहार–जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के पास हुई।
दशहरा मेला घूमकर लौट रहे थे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिनकी मौत हुई वे सभी दशहरा का मेला देखकर लौट रहे थे। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटनास्थल पर बड़ी संख्या में जुट गए।
पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

दूसरी बार हुआ वंदे भारत हादसा
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा जिले के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई थी।
जोगबनी से दानापुर तक वंदे भारत का रूट
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से दानापुर के बीच 17 दिसंबर से शुरू हुआ था।
- जोगबनी से ट्रेन सुबह 3:25 बजे खुलती है।
- पूर्णिया में यह 4:50 बजे पहुंचती है।
- इसके बाद सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए ट्रेन 11:30 बजे दानापुर (पटना) पहुंचती है।