मौसम बिहार चुनाव बिहार क्रिकेट स्पोर्ट्स बिजनेस अन्य

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के समापन में हेमंत सोरेन, यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी होंगे शामिल

On: सितम्बर 1, 2025 11:51 पूर्वाह्न
Follow Us:
Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी सोमवार को पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के अंतिम चरण में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, पठान और त्रिपाठी रविवार को ही पटना पहुंच चुके हैं, जबकि हेमंत सोरेन सोमवार सुबह पहुंचेंगे।

महागठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

झामुमो (JMM) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि सोरेन इस यात्रा के समापन में राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि यह अवसर विपक्षी दलों की एकजुटता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन साबित होगा। इसके तहत महागठबंधन के नेता सोमवार को पटना में एक मार्च भी निकालेंगे, जो यात्रा के समापन का प्रतीक होगा।

1,300 किमी लंबी यात्रा और 110 विधानसभा क्षेत्र

राहुल गांधी की इस यात्रा ने अब तक करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की है और 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी है। राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान की प्रस्तावना मान रहे हैं।

Also Read: IMD की चेतावनी! बिहार के इन जिलों में तेज बारिश-आंधी का अलर्ट, सावधान रहें

एसआईआर पर विपक्ष का हमला

विनोद पांडे ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को भाजपा और चुनाव आयोग की “साज़िश” बताया। उनका कहना है कि इसके जरिए गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान और आदिवासी मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित करने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा पहले ही SIR के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है और मुख्यमंत्री सोरेन ने इसे “लोकतंत्र पर सीधा हमला” करार दिया है। बिहार में भी विपक्ष ने इसे गरीब वर्ग को हाशिए पर धकेलने की साजिश बताया है।

Also Read: बिहार सरकार की डबल खुशी! महिलाओं को 10 हजार, पुरुषों को भी मिलेगा बड़ा लाभ

TMC नेताओं का बयान

पटना रवाना होने से पहले ललितेश त्रिपाठी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा,
“हम ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में टीएमसी का प्रतिनिधित्व करेंगे। वोट चोरी आज सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे हर जगह उठाएंगे। हमारी ज़िम्मेदारी है कि ममता बनर्जी का संदेश आम लोगों तक पहुंचे।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी त्रिपाठी की बात का समर्थन किया।

यात्रा का उद्देश्य

17 अगस्त को शुरू हुई राहुल गांधी की यह यात्रा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ चलाई गई। विपक्षी दलों का आरोप है कि SIR के तहत जारी मसौदा मतदाता सूची से करीब 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं, जिसे वे लोकतांत्रिक अधिकारों पर “हमला” मानते हैं।

Leave a Comment